कुकिंग कॉस्ट विद्यार्थियों के खाते में डाली जा रही है:- शक्ति सिंह नूंह 02 जुलाई ( ) हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को मिड डे मील प्रदान किया ज
रहा है, लेकिन पूरे प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान स्कूल बंद होने के कारण किसी भी विद्यार्थी को मिड डे मील से वंचित न रहना पड़े इसके लिए सरकार ने प्रति छात्र मिड डे मील राशन उनके घर पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, मिड डे मील की कुकिंग कॉस्ट विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में डाली जा रही है ताकि कोई भी विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित ने रहने पाए। उपायुक्त शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के एक लाख 75 हजार विद्यार्थियों को गेहूं, चावल व दूध के साथ कुकिंग कॉस्ट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक का मिड डे मील राशन कक्षा आठवीं तक चावल व गेहूं 100 -100 ग्राम प्रति विद्यार्थी उनके घरों पर पहुंचाया जा रहा है तथा कुकिंग कॉस्ट प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों तक 4.97 रुपए प्रति विद्यार्थी तथा अपर प्राइमरी के लिए चावल व गेहूं 150 -150 ग्राम उनके घरों पर पहुंचाया जा रहा हैं तथा कुकिंग कॉस्ट अपर प्राइमरी के लिए 7.75 प्रति विद्यार्थी हिसाब से उनके खाते में पहुंचाए जा रहें है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में राशन की कमी है उनमें खंडवार हैफेड द्वारा राशन की सप्लाई की जा रही है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड़ ने मिड डे मील वितरण के इस कार्य से जुड़े सभी अध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी विद्यार्थी या उसके अभिभावक को स्कूल में राशन के लिए नहीं बुलाएंगे यह राशन बच्चों को उनके घर पर ही मिडे-मील वर्कर के द्वारा प्रदान किया जाएगा यदि किसी ने इन आदेशों की अवहेलना की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments