उपायुक्त ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण - विद्यालय में ही सिखाए जाते हैं बच्चों को संस्कार - उपायुक्त ने विद्यार्थियों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया नूंह , 0
2 जुलाई : जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय का लक्ष्य मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की परवाह किए बिना अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है । उपायुक्त जवाहर नवोदय विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे । उन्होंने विद्यार्थियों से ऑनलाइन बातचीत भी की । उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी इस कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखें और उनकी कोई भी किसी भी प्रकार की पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा उसे ऑनलाइन अध्यापक से संपर्क कर उसका समाधान करें । प्रत्येक विद्यार्थी पेंटिंग प्रतियोगिता , स्लोगन प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता , योगा प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से भाग लें । उन्होंने कहा कि विद्यालय वह संस्था है जिसमें बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाए जाते हैं और यही संस्कार हमारी संस्कृति के मजबूत घटक हैं । उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ही विद्यार्थियों को समाज के प्रति उनके कर्तव्य के बारे में अवगत करवाया जाता है । उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्यापक विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हैं । उन्होंने अध्यापकों को कहा की वह सभी विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के दौरान शरीर की मजबूती के लिए योग सिखाएं तथा विद्यार्थियों को अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के उपायों के बारे में भी बताएं । उन्होंने इस दौरान अध्यापकों से विद्यार्थियों के लड़ाई के बारे में पूछा की पुराना महामारी के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई किस तरह से करवाई जा रही है । उन्होंने अध्यापकों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों के दाखिले करने को भी कहा । उन्होंने कहा कि पुराना महामारी के दौरान विद्यार्थियों का सकून से ड्रॉपआउट करना चाहिए अध्यापकों को विद्यार्थियों के घर-घर जाकर में स्कूलों में दाखिले के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाई जा सके ।
Comments