10 को न्यायिक परिसर नारनौल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

Khoji NCR
2021-07-02 12:23:47

नारनौल, 2 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार सोंधी के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि

जैन ने आज वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र (एडीआर सेंटर) में बार प्रधान, बार सचिव, लीड बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक व विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों की 10 जुलाई को न्यायिक परिसर नारनौल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन ने कहा कि आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने बार प्रधान से कहा कि अधिवक्तागणों को लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले रखने के लिए प्रेरित करें। बार प्रधान अशोक यादव ने आश्वासन दिया कि आने वाली लोक अदालत में जिला बार एसोसिएशन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा और सभी अधिवक्तागणों को लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों व अधिवक्तागणों को अधिक से अधिक मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों का निपटारा करवाने में सहयोग करने के लिए कहा। पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबंधक से कहा गया कि जो बैंक ऋण से सम्बंधित मामले अभी तक न्यायालय में नहीं डाले गए हंै उन मामलों को लोक अदालत में रख कर समाधान करने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिया जाए ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके।

Comments


Upcoming News