पैसों की चिंता में नहींं करवा पा रहा था ईलाज योजना के तहत रेटिना के सफल आपरेशन से परिजनों मेंं खुशी. नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव)÷ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योज
ना ने जिला के गांव किरारोद अफगान निवासी नरेंद्र सिंह को नई रोशनी दी है। योजना के तहत मुफ्त में सफल आपरेशन के बाद उसकेपूरे परिवार मेंं खुशी की लहर है। दरअसल जिले के गांव किरारोद अफगान निवासी नरेंद्र सिंह पेशे से एक ड्राईवर है। वह खदानों से पत्थर, रोड़ी का ट्रक भरकर दूसरे शहरों में ले जाने का काम करता है। एक दिन काम करते समय पत्थर का टुकड़ा उनकी आंख में लगने के कारण उनकी एक आंख क्षतिग्रस्त हो गई थी। आंख क्षतिग्रस्त होने के कारण आंख का परदा सरक गया था। आंख का परदा सरकने के कारण नरेंद्र्र सिंह को दिखाई देना कम हो गया। उसका पूरा परिवार इसी चिंता में था कि अच्छे ईलाज के लिए इतना पैसा कहां से आएगा। वह कई अस्पतालों से इलाज लिया परंतु कोई सुधार नहीं हुआ। उसके साथी ड्राईवर ने उसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में बताया। योजना का लाभार्थी होने के कारण नरेन्द्र सिंह ने गोयल नेत्र चिकित्सालय नारनौल में आकर आयुष्मान केंन्द्र पर योजना कार्ड होने व ईलाज के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर ने जांच करने पर पाया की मरीज नरेंद्र सिंह के आंख के रेटिना अपनी निधार्रित जगह से सरक गया है और इसके लिए ऑपरेशन करना जरूरी है। इसके बाद 1 जून को लाभार्थी मरीज के आंख का सफल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के डॉक्टर प्रखर गोयल ने बताया कि मरीज पूर्णत: स्वस्थ है और जल्द ही पूरे तरीके से आंखों की रोशनी वापस आ जाएगी। जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने अस्पताल जाकर लाभार्थीं मरीज से बात की। मरीज ने बताया कि ऑपरेशन के बाद वह पूर्णत: स्वस्थ है और आयुष्मान भारत योजना के तहत उसका पूर्णत: मुफ्त इलाज किया गया है। मरीज व उनके परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर धर्मेश सैनी बताया कि जिले में रेटिना से जुड़ा यह पहला सफल ऑपरेशन है। इससे पहले इस तरह के इलाज के लिए मरीजों को महानगरों का रूख करना पडता था। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक होता है। उन्होंने योजना के लाभार्थियों से अपना आयुष्मान कार्ड जल्द बनवाने की अपील की।
Comments