पुलिस ने बिना डिग्री के हॉस्पिटल चलाते पाए गए बंगाली डॉक्टर के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

Khoji NCR
2021-07-02 12:21:52

पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुलिस ने स्वास्थय विभाग की टीम पर बिना डिग्री के अस्पताल चलाते पाएं गए फर्जी डाॅक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी, ड्रग्स एंड काॅस्मेटिक एक्ट, आईएमसी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में

ुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रवर चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घीडा मोड के सामने चल रहे अंजलि हॉस्पिटल पर छापेमारी की। अस्पताल को चलाने वाला डाक्टर विभाग की टीम के सामने किसी भी दस्तावेज को दिखाने में असमर्थ रहा। टीम ने अस्पताल से दवाईयां आदि बरामद कर आरोपी डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। हॉस्पिटल की सीएम विंडो में शिकायत दर्ज थी। जिस पर सीएमओ के आदेशानुसार गुरुवार को छापेमारी की गई। डा. मनप्रीत, डा. अनीता, डा. कल्पना की टीम ने हॉस्पिटल को चलाने वाले बिहारी डॉक्टर से दस्तावेज दिखाने की लिये कहा लेकिन उक्त डॉक्टर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। फर्जी डॉक्टर बंगाली डॉक्टर के नाम से मरीजों का इलाज करता था। जांच अधिकारी ने बताया की आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Comments


Upcoming News