शहर के लोगों के अटके हुए हैं काम,रुकी हुई है कर्मचारियों की तनख्वाह चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- नगर पालिका फिरोजपुर झिरका की कमेटी में काफी दिनों से अधिकारी नदारद रहते हैं जिसकी वजह से शहर के
लोगों का काम रुका हुआ है। लोग अपने कार्य को करवाने के लिए बार-बार कमेटी के चक्कर काटते हैं परंतु वहां जाकर पता चलता है तो वहां कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं मिलता है। आपको बताते चलें नगरपालिका फिरोजपुर झिरका में नगरपालिका सचिव सहित कनिष्ठ अभियंता, मैकेनिकल इंजीनियर नदारद रहते हैं जिसकी वजह से कर्मचारियों की तनख्वाह तक भी रुकी हुई है तनख्वाह समय पर ना मिलने की वजह से नपा कर्मचारी काफी परेशान है। वहीं शहर के कुछ लोग पूर्व प्रधान अशोक गुर्जर, दिनेश बंसल, जावेद, इकबाल का कहना है कि नगर पालिका में ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे मिलते हैं,नाही बिजली कनेक्शन, पीने के पानी के कनेक्शन, प्रॉपर्टी के नोड्यूज बगैरा कोई भी काम नगरपालिका के तीनों कर्मचारियों के नदारद रहने के कारण अटके पड़े हैं। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि नगर पालिका सचिव हमेशा अपना फोन बंद रखते हैं। और एक एक हफ्ते तक नगर पालिका में शक्ल तक भी नहीं दिखाते, जिससे लोगों में भारी रोष है। क्या कहते हैं उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार। इस बाबत समस्या को लेकर उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार का कहना है कि इस समस्या संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। सोमवार को नगरपालिका कमेटी का निरीक्षण किया जायेगा जो भी अधिकारी नदारद मिलता है उसकी तनख्वाह काट ली जाएगी।
Comments