पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो दी जान से मारने की धमकी। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- न्यायधीश बनाने के लिए 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़िता के पिता डॉ महेंद्र ग
्ग पुत्र ओमप्रकाश गर्ग ने थाना फिरोजपुर झिरका मे दी अपनी शिकायत में बताया कि मेरी पुत्री न्यायपालिका की परीक्षा पास करके न्यायाधीश बनना चाहती थी। इस संबंध में दलाल किसम के लोग रामजीत सिंह चेयरमैन, मानव राघव निवासी सोहना पहले मेरे पास काफी आते जाते थे। जिसकी वजह से उन्हें इस बात का पहले से ही पता था कि मेरी बेटी ने न्यायपालिका का जुडिशल सर्विस की प्री लिमिट टेस्ट पहले से ही पास कर रखा है और उन्होंने एक षड्यंत्र रचा कि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है और तुम्हारी बेटी को न्यायाधीश की नौकरी लगवा दूंगा। जिसमें उन्होंने एक करोड़ रुपए की मांग कर मेरी पुत्री को न्यायधीश बनाने का झूठा आश्वासन दिया। आखिर में 80 लाख रुपए में सौदा तय हो गया मैंने 8 लाख रुपए नगद, 70 लाख रुपए का चेक उन्हें दे दिया बाकी दो लाख अपॉइंटमेंट होने के बाद देने की बात रखी गई। कुछ दिन पश्चात इसका परिणाम आया तो मेरी बेटी की परीक्षा पास न होने पर मैंने उनसे अपने नगद पैसे व चेक वापस मांगे तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल करते आ रहे हैं। वहीं थाना प्रबंधक रमेश चंद ने बताया कि इस मामले के संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा तथा उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments