जन शिक्षण संस्थान पीरागढ़ी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण समारोह ।

Khoji NCR
2021-07-02 11:02:26

कुरुक्षेत्र, 2जुलाई (सुदेश गोयल): जन शिक्षण संस्थान पश्चिमी दिल्ली पीरागढ़ी करोना काल में समय - समय पर कॉविड-19 वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन तो कर ही रहा है। साथ ही जन शिक्षण संस्थान पश्चिम

दिल्ली पीरागढ़ी का यह धेय हमेशा से रहा है। कि समाज के पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को एक ऐसी धारा से जोड़ देना ताकि वो अपना और अपने परिवार के सर्वागिंक विकास कर सके। संस्थान द्वारा "कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय" के सौजन्य से कई प्रकार के व्यवसायिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं। संस्थान द्वारा "उत्तम नगर" में भी "इलैक्ट्रिकल टेक्नीशियन" का कोर्स करवाया गया । जिसमें परीक्षा में उत्तीर्ण हुए लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए! इस प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में श्री अरविंद पांडे (BSES कोडिनेटर) श्री राजेंद्र (BSES कोडिनेटर) , संस्थान के निदेशक, श्रीमती "कुलविंदरकौर" संस्थान के अधिकारी गण तथा लाभार्थी मौजूद रहे । लाभार्थियों ने ट्रेनिंग के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे इस कोर्स को करने के बाद उन्हें BSES में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी (Line Men) की मिल गई है,और अब वह अच्छा कमा लेते हैं! कार्यक्रम में BSES से आए श्री अरविंद पांडे जी ने उत्तीर्ण हुए लाभार्थियों को प्रमाण- पत्र मिलने पर बधाई दी, उन्होंने संस्थान के साथ मिलकर पश्चिमी दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी यह कोर्स शुरू करने की बात कही, ताकि संस्थान के कार्यों को लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। साथ ही संस्थान का धन्यवाद किया कि ऐसे वर्गो को आगे लाने का जो प्रयास संस्थान कर रही है वह बहुत ही सराहनीय है। संस्थान के निदेशक श्रीमती "कुलविंदर कौर" जी ने आए हुए अतिथियों तथा लाभार्थियों को धन्यवाद दिया। और उत्तीर्ण हुए लाभार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!

Comments


Upcoming News