मोरनी एरिया में लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी रोडवेज बसों की हो शुरुआत : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2021-07-02 09:51:40

-- कहा, अर्धपर्वतीय क्षेत्र होने की वजह से साधनों की कमी से परेशान लोग। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने मोरनी जैसे और अर्धपर्वतीय क्षेत्

में हरियाणा रोडवेज की बसों की कमी को पूरा करने के लिए रोडवेज के अधिकारियों से फोन पर बात की और कहा कि लोग बसों की कमी की वजह से काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी बसों को दोबारा से शुरू किया जाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि रायपुररानी और पंचकूला से जिया-ठाठर तक बस रूट्स बन्द है। वहीं मल्लाह में भी बसों की परेशानी है, जिसे भी दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि मोरनी जैसे आज अर्धपर्वतीय क्षेत्र में आवाजाही के लिए एकमात्र सुलभ विकल्प हरियाणा रोडवेज की बसें हैं। लेकिन वह काफी समय से बंद पड़ी है। जिसकी वजह से लोगों को रोजाना मार्केट, नौकरी व अन्य इत्यादि स्थानों पर आने-जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कई बार तो मरीजों को अस्पताल जाने के लिए किराए का वाहन लेना पड़ता है। ऐसी सूरत में मोरनी क्षेत्र में बसों के अलावा अन्य कोई आवाजाही का साधन भी नहीं है और लोग अपने गंतव्य तक आने-जाने के लिए बस स्टॉप पर घंटों तक इंतजार ही करते रहते हैं। ऐसे में रोडवेज विभाग इस समस्या को गंभीरता से लेने का काम करे और बसों की कालका विधानसभा में कहीं भी जो-जो दिक्कतें हैं उन्हें अति शीघ्र दूर करने का काम करे। लॉकडाउन की आड़ में ज्यादा लंबे वक्त तक लोगों को परेशान न किया जाए।

Comments


Upcoming News