कुरुक्षेत्र, (सुदेश गोयल): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र की सीजेएम एव सचिव डॉ कविता काम्बोज ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
्वारा जिला कुरुक्षेत्र में 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल व ऑनलाइन दोनों माध्य्मों से किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस से संबंधित, मजदूरी विवाद, दीवानी मामले जैसे बैंक ऋण, राजस्व, नौकरी से संबंधित मामले, बच्चो व पत्नी के लिए भरण पोषण से संबंधित लंबित विवाद, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा राशि से सन्बधित, बाढ़ पीडि़त, बिजली पानी बिल से संबंधित, चैक बाउंस मामले व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों मास्क चालान और ट्रैफिक चालान जैसे सभी प्रकार के केसों का आपसी भाईचारे से विवादों का निपटान कोरोना महामारी के दौरान चालान केसों का निपटारा ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा, जिसका लिंक ई- कोर्ट कुरुक्षेत्र पर है। इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट टीमस ऐप डाउनलोड करना होगा। बाकी सभी केस फिजिकल मोड और ऑनलाइन मोड पर प्रार्थी की अपनी सहमति से होंगे।
Comments