सरकारी स्कूल लक्कड़पुर में विद्यार्थियों के दाखिले कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं अध्यापक वेद प्रकाश।

Khoji NCR
2021-07-01 11:55:05

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह ये माना कि अभी अंधेरा घना हैं ,मगर दिया जलाना कब मना हैं।उपरोक्त पंक्तियों को जीवंत रूप देने का कार्य कर रहे हैं फरीदाबाद जिले के सरकारी विद्यालय लक्कड़पुर में का

्य कर रहे प्राथमिक अध्यापक व ई कंटेंट डिवेलपमेंट के स्टेट रिसोर्स पर्सन एन सी ई आर टी नई दिल्ली का जिम्मा संभाल रहे वेद प्रकाश।हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा उच्च प्राथमिकताओं पर यह प्रयास किये जा रहे हैं कि विद्यार्थियों व उनके अभिवावकों को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा दाखिले सरकारी विद्यालयों में करवाये जाने चाहिए ताकि यह नया शेक्षणिक सत्र कोरोना महामारी के विनाशकारी प्रभाव के बावजूद सुचारू रूप से चल पाए परन्तु विद्यालयों के साथ सामूहिक दिक्कत यह हैं कि एक तो सरकारी विद्यालय की छाप व दूसरे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का अभिवावकों में डर इसलिए बहुत प्रयास के बावजूद भी न केवल सरकारी विद्यालयों से बल्कि प्राइवेट विद्यालयों से भी अभिवावकों में डर का माहौल हैं व इस कारण वह अपने बच्चों को विद्यालयों में दाखिला करवाने से परहेज कर रहे व विद्यालयों में दाखिले को लेकर एक नकारात्मक दृष्टिकोण बना हुआ है।अभिवावकों व विद्यार्थियों में फैले इसी नकारात्मक दृष्टिकोण को दूर करने के लिये व उनको सरकारी विद्यालयों के सकारात्मक प्रभावों की जानकारी देने का बीड़ा उठाया अध्यापक वेद प्रकाश ने व इस अध्यापक ने कोरोना गाइडलाइंस का प्रयोग करते हुये लक्कड़पुर गांव में स्थापित विभिन्न कॉलोनियों में विद्यार्थियों के घर घर स्वयं पहुच कर अभिवावकों व विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्वता, सरकारी विद्यालयों में उपलब्ध सकारात्मक वातावरण की जानकारी देकर उनमें फैले विभिन्न शंकाओं को न केवल दूर किया बल्कि उनके साथ अपनेपन की एक ऐसा सम्बंध स्थापित कर लिया जिसकी वजह से अभिवावकों ने खुले मन से लक्कड़पुर के सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों का न केवल दाखिला करना शरू कर दिया बल्कि स्वयं के अलावा अपने आसपास के अन्य परिवारों को भी दाखिले करवाने के लिये विद्यालय लेकर आना शरू कर दिया व अध्यापक वेद प्रकाश की इसी मुहिम का परिणाम हैं कि आज लक्कड़पुर के प्राथमिक विद्यालय में पिछले पाँच वर्षों से भी ज्यादा दाखिले हो चुके है व प्रतिदिन नए नए दाखिले हो रहे हैं।एन सी ई आर टी नई दिल्ली की तरफ से स्टेट रिसोर्स पर्सन का दायित्व भी संभाल रहे प्राथमिक अध्यापक वेद प्रकाश ने दाखिले करवाने की इस मुहिम को अवकाश के दिन रविवार व निर्धारित छुट्टी के समय के बाद भी जारी रखा हुआ है व सभी अध्यापक उनका इस कार्य मे पूरा सहयोग कर रहे हैं ।अध्यापक वेद प्रकाश ने बताया कि उनके विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण ,मिडल हेड श्रीमती रेनू महाजन ,प्राइमरी हेड मास्टर भगतसिंह , कमल,रेखा राज व ममता शर्मा , इंदु रानी व दीपा अग्रवाल आदि अध्यापकों के पूर्ण व सक्रिय सहयोग के कारण ही उनकी यह मुहिम सफल हो पाई हैं।

Comments


Upcoming News