शहीद हसन खांन मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में लगाया गया रक्तदान शिविर।

Khoji NCR
2021-07-01 11:51:47

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिले के शहीद हसन खान मेवाती कॉलेज नल्हड में आज विशु रक्तदाता दिवस के उत्सव मनाने के उपलक्ष्य में ब्लड बैंक राजकीय चिकित्सक महाविद्यालय में विश्व रक्तदाता

दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय निदेशक महोदय डॉ पवन कुमार गोयल ने रक्तदान करके कैंप का शुभारंभ किया और रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया हम आपको बता दें 1 जुलाई का दिन डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर विभिन्न रक्तदान शिविर आयोजकों तथा स्वैच्छिक रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया निदेशक महोदय और चिकित्सक अधीक्षक के द्वारा विशेष रूप से महिला रक्त दाताओं को जिन्होंने चार पांच बार से ज्यादा रक्तदान किया था उनको सम्मानित भी किया गया। जिसमें मुख्य रुप से श्रीमती मीना ठाकुर,डॉ निधि दहिया ने नियमित रूप से सबसे ज्यादा रक्तदान किया है। वहीं पुरूष रक्तदाताओं में श्री जगदीश मेहंदीरत्ता सबसे आगे रहे,श्री दिनेश नागपाल, श्री ओमवीर सिंह, श्री नीरज, रामपाल, इत्यादि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजकों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर कुल 75 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया सभी रक्त दाताओं में बहुत उत्साह देखने को मिला निदेशक महोदय ने सभी रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है और रक्तदान सेहत के लिए फायदेमंद होता है, एक रक्तदान से 3 मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है इस अवसर पर निदेशक महोदय डॉ पवन कुमार गोयल, चिकित्सक अधीक्षक डॉ महासिंह,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ पवन सिंह, डॉ शैलेश कुमार मिश्रा, डॉक्टर सिद्धार्थ गोयल, डॉ अनुराग, डॉ मनप्रीत कौर ,डॉ आरती ढींगरा, डॉ राहुल,डॉक्टर यशवीर, डॉक्टर करमजीत, डॉक्टर सौरभ, टेक्निकल सुपरवाइजर जाकिर हुसैन, एंलटी रईस खान, मुरारी लाल, आदिल खान व ब्लड बैंक स्टाफ इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News