बिजली पोल से तार चोरी कर रहे बदमाशों की खुली पोल, ग्रामीणों ने दौड़ाया

Khoji NCR
2021-07-01 11:41:34

बिजली निगम की शिकायत पर पुलिस ने किया पांच नामजद व 15 अन्य लोगों के खिलाफ के मामला दर्ज। : थाना क्षेत्र के गांव अगोन के जंगल की घटना। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका : थाना क्षेत्र के गांव अगोन में द

र रात बिजली की चलती लाइन से तारों को चोरी कर रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों के शोर मचाते ही बदमाश खेतों के रास्ते भाग निकले। लेकिन मौके पर वे अपनी दो मोटरसाइकिलों व तार काटने के उपकरण व रस्सी तथा बांस इत्यादि को छोड़ भागे। बिजली निगम के एसडीओ द्वारा इस संबंध में करीब 15 बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी गई है। इनमें पांच नामजद हैं, जबकि बाकी अन्य में शामिल हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 12 बजे अगोन पावर हाउस से गांवों में सिंचाई के लिए जा रही बिजली तारों को अज्ञात बदमाशा काट कर चोरी कर रहे थे। बिजली के अचानक बाधित होने के चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना अगोन पावर हाउस पर दी। शिकायत के आधार पर बिजली कर्मी जब ग्रामीणों के साथ बाधित लाइन को ठीक करने पहुंचे तो अगोन और बदोपुर के जंगल की करीब 12 खंबो की तार कटी मिली। बिजली कर्मी और ग्रामीण जब आगे बढ़े तो तार चोर बदमाश तारों को काटते मिले। ग्रामीणों को आता देख बदमाश कटे तारों को छोडक़र मौके से फरार हो गए। तार चोरी रोकने के लिए रात्रि में गस्त पर तैनात निगम की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे कनिष्ठ अभियंता नारायण दास मजोका, फौरमेन रामअवतार सोनी ने पुलिस को सूचना दी और बदमाशों की मोटरसाइकिलों और अन्य सामान को उनके हवाले कर दिया। इससे पहले भी अगोन पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले गांवों में ट्यूबेल एरिया की कई बार तार चोरी हो चुकी है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि ये एक बदमाशों का पूरा गिरोह जो बार-बार तार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। निगम द्वारा कई मुकदमें इस संदर्भ में दर्ज करवाए गए हैं। एसडीओ लियाकत अली ने पुलिस अधिकारियों से मांग करते हुए कहा आरोपितों को गिरफ्तार उक्त मामले का त्वरित खुलासा किया जाए। उन्होंने बताया कि बिजली निगम को तार चोरी होने से लाखों का नुकसान हुआ है। उधर सिंचाई की बिजली बाधित होने से अगोन फीडर के दर्जनों ग्रामीण एसडीओ लियाकत अली से मुलाकात की ओर बाधित बिजली को पुन: शुरू करने की मांग की। थाना प्रबंधक रमेश चंद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।

Comments


Upcoming News