पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना से कोट गांव तक जाने वाली सडक इन दिनों पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। 11 किलोमीटर का सफर तय करने में वाहन चालकों को घंटे लग जाते है। इतना ही नहीं सडक टूटी होने के कार
यहां प्रतिदिन हादसे होते रहते है। सडक के साथ लगते गावों के लोगों ने प्रशासन से इस सडक को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक पुन्हाना से कोट को जाने वाली सडक पिछले काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है। सडक पर गहरे गड्डे बने हुये जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों के साथ प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती है। मुबारिकपुर गांव के गोविंदा, समीउल्ला नंबरदार, खुर्शीद बीसरू गांव के जाहिद, जंगशेर, जकरिया मास्टर इत्यादि लोगों का कहना है कि यह मार्ग गुरूग्राम फरीदाबाद, पलवल जाने के लिये शार्टकट रास्ता है । पिछले कई वर्षो से सडक टूटी हुई है। करीब एक वर्ष पहले सडक का निर्माण शुरू किया गया था लेकिन काम को आधा अधूरा कर ही बीच में काम बंद कर दिया गया। फरदडी गांव तक सडक का निर्माण किया गया। पुन्हाना से कोट तक 20 मिनट का सफर है लेकिन टूटी सडक के कारण यह दूरी घंटो में तय होती है। उक्त लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार सडक निर्माण को लेकर शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सडक का निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग की है। क्या कहते है विभाग के एसडीओ:- लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विजय शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि सडक निर्माण का कार्य एचएसआरडीसी को दे दिया गया है । 15 दिनो के अंदर सडक का कॉनट्रैक्ट छोड दिया जायेगा जिसके बाद जल्द ही सडक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
Comments