पुन्हाना, कृष्ण आर्य पिछले दो दिनों से कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठे बिजली कर्मचारियों ने एक्सईएन के ठोस आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया है। पुलिस ने आखिरकार 10 दिनो बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदम
ा दर्ज कर लिया है। दोपहर बाद धरना स्थल पर विभाग के एक्सईएन पंहुचे जहंा उन्होंने बिजली कर्मचारियों केा आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इससे पहले 66 के.वी. पावर हाउस के प्रांगण में सुबह से ही बिजली कर्मचारी धरने पर बैठ गये थे। यूनिट प्रधान उमर मोहम्मद व भीम सिंह ने बताया कि प्रशासन जान बूझ कर आरोपियों का साथ दे रहा है और निगम व कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है। आरोपी दोषी व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति का है । सरकारी कर्मचारी सरकारी स्कीम को अमलीजामा पहनाने का काम करते हैं जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करते हैं अगर ऐसे में उनके साथ मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया जाता है तो यह एक बहुत ही निंदनीय है । दोपहर बाद एक्सईएन नूह कर्मचारियो के बीच आए और एफआईआर की कॉपी देते हुए संगठन के कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिस पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने विचार करते हुए बताया कि आगामी सोमवार तक अगर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो संगठन कोई भी बड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी निगम व पुलिस प्रशासन की होगी।
Comments