हथीन/माथुर : हथीन थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवीर यादव ने बताया कि ऑनलाईन फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ममोलाका निवासी सरफराज को आज रिमांड अवधि पूरी होने के पश्चात हथीन की अदालत में पे
श किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपी सरफराज ने इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान यह भी पता चला है कि अब तक ममोलाका निवासी सरफराज के खाते में ऑनलाईन फ्रॉड के माध्यम से लाखों रूपये का लेनदेन हो चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी का बैंक खाता सीज करा दिया गया है।
Comments