दर्जनों भर अवैध पेयजल कनेक्शनों पर चला प्रशासन का पीला पंजा।

Khoji NCR
2021-07-01 11:28:18

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका:-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा अल आफिया हॉस्पिटल व जाटका सिसवा लाइन पर गांव नांगल मुबारकपुर में अवैध कनेक्शनों को काटा गया व पेयजल की शुद्धता को बनाए र

ने के लिए लीकेज रिपेयरिंग की। इस अवसर पर प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को जल संरक्षण स्वच्छता व रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। वही जूनियर इंजीनियर अबरार ने सभी ऑपरेटर पलंबर फिटर व लाइनमैन को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी अवैध कनेक्शन करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए अगर जरूरत पड़ी तो मुकदमा दर्ज कर करवाई की जायेगी। ताकि अल आफिया हॉस्पिटल की पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहे सके।नगीना खंड के बीआरसी खुर्शीद अहमद ने बताया कि चोरी छुपे कनेक्शन कर लेते हैं जिसकी वजह से अल आफिया हॉस्पिटल व जाटका सिसवा लाइन पर अवैध पेयजल कनेक्शन करने पर पेयजल व्यवस्था बाधित हो जाती है ग्रामीणों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि यदि वह सरकारी पीने के पानी की लाइन से पानी की चोरी करते हुए पाए जाने पर चोरी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। तथा प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की। ताकि गांव की व हॉस्पिटल की पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। इस अवसर पर जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज खंड सलाहकार संदीप शर्मा,मोहम्मद अकरम,खुर्शीद अहमद के इलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News