महेंद्रगढ़ के युवा भी अब उड़ा सकेंगे हवाई जहाज - विजय छीलरों*

Khoji NCR
2021-07-01 11:27:03

हरियाणा (अमित यादव)÷ महेंद्रगढ़ व भिवानी में पीपीपी आधार पर फ्लाइंग स्कूल चलाने के लिए टेंडर जारी करने पर जिला महेंद्रगढ़ में खुशी की लहर है। क्षेत्र की ओर से अपनी खुशी जाहिर करते हुए जननायक

नता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय छीलरों ने बताया इससे आसपास के क्षेत्र में औद्योगीकरण और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र की स्थापना के अलावा हरियाणा प्रदेश में मौजूदा हवाई पट्टियों का सुधारीकरण किया जाएगा तथा हवाई पट्टियों के रनवे पर लाइटें लगवाई जाएंगी व हवाई पट्टी के साथ-साथ टैक्सी ट्रैक बनाया जाएगा। यही नहीं, टर्मिनल बिल्डिंग एवं नेविगेशन में उपयोगी यंत्र (वीओआर/डीएमई) भी लगाए जाएंगे। तथा नारनौल में एक और अतिरिक्त हैंगर भी स्थापित किया बचपन में नारनौल के ऊपर से जब हवाई जहाज जाता था तो बच्चे कहते कि वह देखो हवाई जहाज आ रहा है और यह कहा करते थे कि हम भी कभी हवाई जहाज चलाएंगे वह बातें आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिद्ध कर दी है कि इस क्षेत्र के लोग अब हवाई जहाज भी उड़ा सकते हैं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने युवाओं की इन इच्छाओं को पूर्ण करने का प्रण ले लिया तथा क्षेत्र के युवाओं की इच्छा पूर्ण होगी श्री छीलरों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की दूरदर्शिता सोच के कारण ही जिला महेंद्रगढ़ में उक्त सुविधाएं उपलब्ध हुई है। क्योंकि यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक है तथा क्षेत्र के लिए यह सुविधा आगामी वर्षों में निर्णायक साबित होगी क्योंकि इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। जिससे कि नारनौल, महेंद्रगढ़ क्षेत्र आज विश्व के मानचित्र पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि नांगल चौधरी क्षेत्र में बनने वाला लॉजिस्टिक हब इस क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवी लाल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर अजय सिंह चौटाला इस क्षेत्र के लोगों से काफी लगाव रखते हैं ।क्योंकि जिला महेंद्रगढ़ क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है उन्होंने उपमुख्यमंत्री से कहा है कि जिला महेंद्रगढ़ की ओर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि यह क्षेत्र बुलंदियों को छू सके। उन्होंने बताया प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नंबरदार ई खत्म नहीं होने की घोषणा कर नंबरदारो का मान सम्मान बढ़ाया है। गठबंधन सरकार ने नंबरदारो का जो मान सम्मान दिया है वह तो चौधरी देवी लाल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में किया था या फिर अब मौजूदा सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा हरियाणा के नंबरदारो को आयुष्मान योजना में शामिल करने में उनको स्मार्टफोन देने की योजना से नंबरदारो में खुशी की लहर है। श्री छिलरों ने कहा कि सरकार द्वारा नंबरदारो का मानदेय बढ़ाकर ₹3000 मासिक करना नंबरदारो के लिए सम्मान को दर्शाता है वही उन्हे हर महीना निश्चित तिथि को मानदेय मिलेगा जिसकी घोषणा स्वयं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करके नंबरदारो की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा विकास कार्यों में निगरानी हेतु भी सरकार द्वारा नंबरदारो को जिम्मेदारियां सौंपने और सरकार की विकास कार्य नीतियों में नंबरदार की क्या भूमिका निभा सकते हैं इस बारे में भी नंबरदारो को सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में नंबरदारो के हित पूर्ण सुरक्षित है। इस अवसर पर जेजेपी युवा के प्रदेश महासचिव लक्खा सिंह गुर्जर,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिले सिंह गुर्जर, डॉक्टर करण सिंह सिहाग, संदीप पवेरा, सूबेदार करण सिंह, देश राम सरपंच किरसन कारोली, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सफी मोहम्मद सहित सभी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है।

Comments


Upcoming News