नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की बिक्री नही होगी बर्दाश्त: दिनेश कुमार।

Khoji NCR
2021-07-01 11:01:07

पुन्हाना, कृष्ण आर्य जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश कुमार जिले भर के दवा विक्रेताओं से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी तरह की नशे में प्रयुक्त होने वाले कैप्सूल, गोली या सिरप की खरीद-बिक्री

ही करे।ऐसी प्रतिबंधित दवाइयों की खरीद या बिक्री बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी। नियमो का उल्लंघन करके ऐसी दवाइयां बेचने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त नूंह के कड़े निर्देश है कि ऐसी दवाइयों की बिक्री व खरीद पर पूर्णतया रोक लगे। जिसके लिए ना केवल औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा निरीक्षण अभियान चलेगा, बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा भी दवा बिक्री स्टोर पर जाकर जांच की जाएगी। इसके अलावा कोई बाहरी व्यक्ति अवैध तरीके से इन दवाइयों को बेचते है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस विभाग या औषधि नियंत्रण अधिकारी को दे, जिससे दवा विक्रेता बेवजह बदनाम होने से भी बचे। अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त नूंह की मीटिंग के दौरान जिले भर में प्रतिबंधित व नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की बिक्री नही होनी चाहिए। जिस पर उपायुक्त महोदय को विश्वास दिलाया गया कि दवा विक्रेताओं द्वारा ऐसी दवाइयां नही बेची जा रही है। कुछ बाहरी लोग ऐसी दवाइयों की खरीद बिक्री कर जाते है, जिनकी भी समय समय पर अभियान चलाकर उनको पकड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ऐसे नशीली दवाइयों को लेकर कार्यवाही अभियान चलाया जाता है, जो आगे भी ऐसे ही अभियान चलता रहेगा। किसी भी सूरत में जिले भर में नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की बिक्री नही होने दी जाएगी।

Comments


Upcoming News