चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-झिरनाके पर स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन टीम ने लोगों के कोरोना टेस्ट किए। आपको बताते चलें स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन टीम कोरोना की रोकथाम के लिए पूरा प्रया
रत कदम उठा रही है। शहर फिरोजपुर झिरका में लगने वाले समस्त गांवों में जाकर लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और लोगों से यह पूछा जा रहा है उन्हें किसी प्रकार का जुखाम,खांसी या फिर कोई बुखार की हरारत तो नहीं है। अगर लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोरोना टेस्ट कराएं तथा स्वास्थ्य विभाग के लोगों को तुरंत सूचित करें। वही स्वास्थ्य कर्मियों ने एस.एम.ओ डॉ कृष्ण कुमार के निर्देशन में चिलचिलाती धूप में झिरनाके पर आवागमन करने वाले राहगीरों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें लगभग 100 आरटी पीसीआर सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए मांडी खेड़ा अस्पताल भेज दिया गया। वही ड्यूटी पर मुस्तैद डॉक्टर स्वाति ने बताया कि सभी लोग इस बीमारी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अगर लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो अपने पास के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में जाकर समय पर कोरोना टेस्ट कराएं। चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं, अपने हाथ सैनिटाइज करें, दो गज की शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखें। अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलता है तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उस व्यक्ति का चालान भी काटा जा सकता है। ऐसे में सभी लोग इस महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन का साथ दें ताकि इस कोरोना की चैन को तोड़ने में आसानी हो सके। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार,दीपक सैनी, रोबिन वार्ड,बॉय आदिल कार्यरत रहे।
Comments