खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका विधानसभा से विधायक प्रदीप चौधरी ने पंचकूला के डीसी विनय प्रताप सिंह से जिला लघु सचिवालय में स्थित उनके कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की और अपने हलके के मुद्दो
को लेकर बातचीत की। विधायक प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी विनय प्रताप से औपचारिक मुलाकात के दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी की गई। जिसमें बरसात से पहले विधानसभा के ऐसे क्षेत्रों में जहां पानी का जलभराव बरसात के मौसम में हो जाता है, वहां पर सफाई व्यवस्था शुरू करवाना। इसके साथ-साथ कालका पिंजौर नगर परिषद में फण्ड का प्रावधान किए जाने की भी बात की गई। इसके अलावा गलियों को पक्का करना और स्ट्रीट लाइट्स पर भी बात हुई। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर भी उपायुक्त के सामने बात रखी गई। क्योंकि काफी दिनों से बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और जिस में घरेलू बिजली के साथ-साथ किसानों की सिंचाई बिजली की सप्लाई भी दिक्कत पैदा कर रही है। भूड़ गांव में माइनिंग को लेकर ग्रामीणों की समस्या को लेकर भी बातचीत की गई कि ग्रामीणों द्वारा वाहनों के लिए अलग से रास्ता देने के बावजूद भी रिहायशी क्षेत्र से जानबूझकर ओवरलोड टिप्पर निकाले जा रहे थे। इसके अलावा कई मुद्दों पर काफी देर तक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि डीसी विनय प्रताप ने विभिन्न समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और पूरी गहनता के साथ पूरी बातें सुनी। डीसी विनय प्रताप के साथ यह मुलाकात बहुत अच्छी रही है। चौधरी ने बताया कि आगे भी लोगों की समस्याओं को लेकर मिलना जारी रहेगा।
Comments