वॉशिंगटन, । कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल चुके अमेरिका में 90 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो चुका है। वहां सरकार ने मास्क (Masks) पहनने में भी छूट दे दी थी लेकिन अब जो बाइडन सरकार (Joe Biden Government) की नींद फि
से उड़ने लगी है। दरअसल, अमेरिका के कई राज्यों में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Covid Delta Variant) तेजी से फैल रहा है। हर हफ्ते डेल्टा वेरिएंट के मामले दोगुने हो रहे हैं। कुल केस में डेल्टा वेरिएंट की हिस्सेदारी 20% पहुंच गई है। ऐसे में सरकार फिर से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियम लागू करने पर विचार कर रही है। धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से टीकाकरण का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां इस वैरिएंट के भय से पिछले सप्ताह में वैक्सीन लगवाने वालों में 55.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका में 46.4 फीसद लोगों को पूरी तरह से कोरोना का टीका लगा दिया गया है। 54.2 फीसद आबादी को कम से कम एक टीका लग चुका है। कुछ राज्यों अलबामा, अरकंसास, लुसियाना, मिसिसीपी और टेनेसी में टीकाकरण की गति कम है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि जो बाइडन के चार जुलाई तक 70 फीसद आबादी को टीके की एक खुराक देने का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकेगा। यहां पर डेल्टा वैरिएंट आने के बाद लोगों में दहशत है और वैक्सीन सेंटरों पर टीका लगाना की गति कम हो गई है। सीडीसी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 20 फीसद से ज्यादा मरीज डेल्टा वैरिएंट के सामने आ रहे हैं। फ्रांस में भी डेल्टा वैरिएंट के मरीजों की संख्या 20 फीसद पहुंच गई है। रायटर के अनुसार आस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर हाई अलर्ट है। यहां पर कुल मरीजों की संख्या 30 हजार से ज्यादा हो गई है। आठ राज्यों और क्षेत्रों में लाकडाउन को बढ़ा दिया गया है।
Comments