न्यायिक परिसर के बार रूम में कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई।

Khoji NCR
2021-06-30 11:55:08

60 वकीलों और स्टाफ कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन । पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। बुधवार न्यायिक परिसर फिरोजपुर झिरका के बार रूम में बार एसोसिएशन के प्रधान यावर आलम एडवोकेट की मांग पर स्व

स्थ्य विभाग द्वारा कैंपस में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कैंप लगाया गया। जिसमें फिरोजपुर झिरका बार के वकीलों के परिजनों के अलावा स्टाफ कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर कोरोना वैक्सीन को लगवाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया। बार एसोसीएशन के प्रधान यावर आलम एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक आयोग भाजपा ने दूसरी डोज लगवाने के उपरांत इलाके के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन का यह टीका सभी के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है। भविष्य मैं आने वाली तीसरी लहर से बचने और इस कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर जैसे इलाकों में कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए मारामारी हो रही है । नंबर नहीं आ रहे हैं जबकि हमारे यहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर सुविधाएं देने के बावजूद भी लोग टीकाकरण को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इलाके के सभी जागरूक लोगों को आगे आकर कोरोना के टीकाकरण मैं लोगों से सहयोग मांगने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करना चाहिए ताकि मेवात जैसे इलाके से इस महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके। वैसे भी इस बीमारी के संक्रमण के लक्षण इलाके में लोगों को जागरूकता के चलते नहीं देखे गए हैं । फिर भी सुरक्षा के लिए तीसरी लहर से पहले कोरोना वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इस मोके पर स्वस्थ टीम की ओर से इस कोरोना वैक्सीन कैम्प के इंचार्ज दिलावर सिंह की टीम ने वैक्सीन लगवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर एडवोकेट नय्यर आलम , एडवोकेट हाशिम पठखोरी, एडवोकेट मुस्सर्रत अली,नवीद उर रहमान एडवोकेट, अमजद, नुन्नस एडवोकेट, इश्राक कोलगाँव, ऐजाज झिमरवट, मान सिंह सेनी , वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन गोयल, राजकुमार गुप्ता, इशाक बिसरू, अख़्तर भूरियाकि, हारून गोरवाल, मुकेश सिंघल, अंजुम झिमरवट,अय्यूब बिछोर, अल्ताफ़ साकरस,तय्यूब सीसवाना, रशिद सिस्वना सहित सेंकडो अधिवक्ता मोजूद रहे

Comments


Upcoming News