खोजी / राकेश वर्मा पिनगवां ।। पिनगवां व मरोड़ा पीएचसी में डॉक्टरों ने कोविड वेक्सीन लगाने को लेकर तैयार थे मगर नही पहुंचे लोग।जहा हरियाणा सरकार एक तरफ ज्यादा से ज्यादा वेक्सिनेशन लगवाने के ल
ए हर सम्भव कोसिस कर रही है। वही नूहं जिले के लोग वेक्सीन लगवाने से कतरा रहे है। जहाँ हरयाणा के अन्य जिलों के लोग वेक्सीन लगवाने के इंतजार कर रहे है वही नूहं जिले के डॉक्टर लगवाने वालो का इंतजार कर रहे है।पीएचसी मरोड़ा के एमओ आशिफ इकबाल ने बताया की आज बुधवार को लगभग जिले की सभी सीएचसी पीएचसी पर कोविड टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। मगर टीकाकरण के लिए लोग नही आ रहे।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के मुताबिक कम से कम 10 लोगो के लिये वॉयल खोली जाती है मगर अब तक 2 लोग ही आय एक सवाल के जवाब में एमओ इकबाल ने कहा कि जिले में तरह तरह की अफवाह के चलते लोग वेक्सीन लगवाने के लिए तैयार नही होते। उन्होंने बताया की लोगो मे वेक्सीन से नपुंशक होने की अफवाह ज्यादा फैली हुई हैं।उन्होंने बताया कि वेक्सिनेशन के बढ़ाने के लिए समय समय पर मौलानाओ व धर्मगुरुओ के साथ मीटिंग की जा रही है। वही जमीयत उलेमा के सदस्य मौलाना साबिर मजहीरी ने जिले के लोगो अपील की है की अफवाहों पर ध्यान न देकर ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन लगवाये ओर इस वेक्सीन से कोई साइडइफेक्ट नही है ।जो नपुंसकता जैसी अफ़वाह फैला रखी है ये बिल्कुल झूटी है निराधार है । उन्होंने कहा की मेने खुद ने वेक्सीन लगवाईं है। कोरोना महामारी से बचने का वेक्सीन ही एकमात्र विकल्प है।
Comments