मुस्लिम समुदाय की बैठक में पहुंचे विजय बंसल, सैंकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान को स्थानांतरित न करने की रखी मांग।

Khoji NCR
2021-06-30 10:27:28

-- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कब्रिस्तान को दूसरी जगह बदलने की बनाई जा रही योजना की आशंका से मुस्लिम समाज के लोगों मे रोष। -- विजय बंसल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा ज

ूरत पड़ी तो उच्च न्यायलय की शरण भी लेंगे। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। नगर परिषद कालका के अंतर्गत मानकपुर देवीलाल की मस्जिद में मुस्लिम समुदाय की बैठक में हरियाणा किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राज्य सरकार में चेयरमैन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने दीपांशु बंसल के साथ शिरकत की। बैठक के दौरान सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के नेता व लोग मौजूद रहे। बैठक में लोगों ने उनके सेकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान को स्थानांतरित करने की आशंका समेत अन्य समस्याओं के बारे विजय बंसल को विस्तारपूर्वक अवगत करवाते हुए एक पत्र भी सौपा। विजय बंसल ने हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त करते हुए तुरन्त मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल को ज्ञापन भी भेजा है तो वही कानूनी रूप से भी लोगों की मांगनुसार आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया है। मानकपुर देवीलाल में कुल 1 बीघा 4 बिस्वे जमीन में मुस्मिल समुदाय का कब्रिस्तान सेकड़ों वर्ष से काबिज है, जहां अनेकों बुजुर्गों व दिवंगत मुस्लिमों की कब्रें दफन है। जिससे हजारों लोगों की आस्था, यादें व हर एक भावना जुड़ी हुई है। विजय बंसल ने बताया कि रेवेन्यू रिकार्ड के अनुसार भी यह जमीन कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। बैठक में सदरूदिन ने बताया कि इस कब्रिस्तान में मानकपुर देवीलाल, ठाकुरदास, मॉडल टाउन व आसपास के अनेकों गांवों व इलाकों के मुस्लिम इंतकाल/मरने के बाद यहीं अंग्रेज शासन से पूर्व से ही दफन किए जाते रहे है। विजय बंसल ने कहा कि 24 अगस्त 2020 को नगर निगम पंचकूला द्वारा इस कब्रिस्तान की चार दिवारी व अंदर के सड़क निर्माण के लिए भी 12 लाख 78 हजार का टेंडर कार्य एक ठेकेदार को सौंपकर पूरा करवाया जा चुका है, जबकि अन्य कार्यो के लिए 12 लाख का ओर एस्टिमेट भी गया हुआ है।इतना ही नही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जो जमीन अधिग्रहित की गई है उसमें भी इस कब्रिस्तान को अधिग्रहण नही किया गया। कब्रिस्तान की यह जमीन जहां कीमती है तो वहीं इससे लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है। हाल ही में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा एक निजी बिल्डर को जमीन सौंपने के लिए आंतरिक रणनीति बनाई जा रही है। जिससे यह आशंका है कि कही इस कब्रिस्तान को स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे हजारों लोगों की आस्था को ठेस तो पहुंचेगी ही, वही साम्प्रदायिक रूप से भी माहौल बिगाड़ा जा सकता है। विजय बंसल ने पूरी पंचायत के समक्ष सभी को आश्वस्त किया है कि वह हर मोर्चे पर मुस्लिमों के साथ है तो वही कानूनी रूप से भी लड़ाई मुफ्त में लड़ेंगे। इस दौरान सदरूदीन, जगराम चौहान, कर्मदीन, नूर दिन, बक्शी खान, यूसुफ अली, मोहमद सलीम, रवि मोहमद, दिलावर अली, शकील चौहान, अकबर अली, रमजान अली, जोशी खान, अख्तर अली, गुलामदिन, शौकत अली, सलमान खान, सोमनाथ खान, जसबीर खान, रुक्मदीन, सुलेमान, गुलजार, गुरमेल दीं, इस्लाम खान, अब्दुल रशीद, मोहमद इकबाल, अमीर खान, साबर अली, सुल्तान अली, सितार अली, सैफ अली खान, हलीम खान, स्लामुदिन खान, शेर खान, साजिद खान, बदरे आलम, हनीफ, अवतार अली, साहिल चौहान, समीर खान, सूखा खान, शेर खान, हैदर अली, हुसैन, अजय बबल, सजल समेत सेकड़ों मुस्लिम मौजूद थे।

Comments


Upcoming News