डीसी रेट कर्मचारियों ने निकाला रोष मार्च

Khoji NCR
2021-06-30 10:23:40

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शहर के नेहरू पार्क में आज डीसी रेट पर विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे युवा कर्मचारियों ने उनका मानदेय नहीं बढ़ाए जाने के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ज

ला प्रधान ईश्वर सिंह बोड़वाल व धनराज की अध्यक्षता में एक बैठक करने के बाद जिला सचिवालय तक रोष मार्च निकाला तथा प्रशासन को अपनी मांग को लेकर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर धनराज ने कहा कि सभी जिलों में डीसी रेट बढ़ाकर लागू कर दिया गया है। रेवाड़ी जिले में ऐसा नहीं होने की वजह से स्थानीय कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। बता दें कि मंगलवार को भी इन कर्मचारियों की इसी जगह एक बैठक हुई थी, जिसमें बुधवार को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। उस निर्णय को सिरे चढ़ाते हुए यह कदम उठाया गया। मंच संचालन पवन यादव प्रधान सिंचाई विभाग ने किया। इस मौके पर शंकरलाल, लाजवंती, शीशराम, रामौतार चौधरी, नवीन कुमार पालहावास, गुलाबचंद सैनी, रामकिशन ने अपने विचार रखे।

Comments


Upcoming News