नारनौल, 30 जून। उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा के संबंध में लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारण की वजह जानकार हादसों को रोकने पर वि
चार-विमर्श हुआ। डीसी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नियमोंं की सख्ती से पालना करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि सभी विभाग बेहतरीन कार्य करें। किसी भी व्यक्ति की मौत होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होता है। हमें हादसे रोकने के लिए हर प्रकार के उपाय अपनाने होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार जो भी बिंदु इस बैठक में रखे जाएं उनकी प्रगति रिपोर्ट अगली बार की मीटिंग में रखी जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्कूल खुलने पर सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के क्रियान्वयन पर पूरा जोर रहेगा। स्कूल बसों के संबंध मेंं दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना होनी चाहिए। संभावित दुर्घटना स्थलों की पहचान की जाए। डीसी ने निर्देश दिए कि महावीर चौक से रेस्ट हाउस के आगे वाली सड़क पर सफेद पट्ïटी लगाई जाए। महेंद्रगढ़ में प्रशासनिक भवन के सामने बने स्पीड ब्रेकर पर भी सफेद पट्ïटी लगाई जाए। इस तरह के बिंदुओंं पर हादसा होने का अंदेशा रहता है। रेवाड़ी रोड पर गंदा नाला के पास भी सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए। बैठक मेंं सड़क सुरक्षा संगठन की ओर से सुरेश चौधरी ने सड़कों के दोनों तरफ पेड़ की टहनियां व पत्ते हटवाने की मांग रखी। इस पर डीसी ने वन विभाग के अधिकारियोंं को तय समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने महावीर चौक पर भी यातायात लाइटें लगवाने की बात रखी। इस बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव अजय सिंह ने एजेंडा बिंदुवार बात रखी। इस मौकेपर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार, नगराधीश अमित कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments