हथीन/माथुर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हथीन शहर के लिए घोषित स्वर्ण जयंती पार्क निर्माण का काम 6 माह में पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर लगा दिए गए हैं
। यह जानकारी देते हुए हथीन नगरपालिका चैयरमैन सुमित राजपूत ने बताया कि पार्क निर्माण पर कुल 99 लाख रुपए का बजट खर्च होगा। उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित उक्त पार्क शहर के लोगों के लिए उपहार होगा। उन्होंने बताया कि पार्क में न केवल आधुनिक फव्वारे बल्कि बच्चों के लिए अत्याधुनिक झूले आदि होंगें। उन्होंने बताया कि पार्क स्थल तक जाने के लिए हथीन नगर पालिका सडक का निर्माण भी करेगी। उक्त पार्क हथीन के शमशान रोड पर बनाया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका ने पहले ही भूमि आवंटित की हुई है। उन्होंने बताया कि पार्क निर्माण प्रक्रिया पर पालिका प्रशासन नजर रखेगा। ज्ञातव्य है कि उक्त पार्क निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा स्थापना के 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में 2016 में की थी।
Comments