हथीन/माथुर : एवीटी स्टॉफ के इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टॉफ की टीम बराय क्राइम गश्त पडताल जयन्ती मोड पर थी कि इसी बीच मुखबिर खास ने गश्ती टीम में शामिल हैडकांस्टेबल
हूद अहमद को सूचना दी कि मुस्तकीम निवासी बडका थाना रोजका मेव जिला नूंह के पास चोरीशुदा ट्रेलर ट्रक है, जोकि गांव गुराकसर से हथीन की तरफ आएगा। सूचना मिलते ही टीम ने गुराकसर के पास एक खंडहर स्कूल के निकट नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी करने के कुछ ही देर पश्चात टीम ने उक्त ट्रक को आता हुआ देखा और उसे रूकने का इशारा किया तो चालक ने नाकाबंदी से पहले ही ट्रक को रोक दिया और उसमें से कूदकर भागने लगा। पहले से ही तैयार खडे स्टॉफ के जवानों ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्तकीम निवासी बडका बताया। एवीटी इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि साईबर सैल शाखा से उपरोक्त गाडी से इंजन चेसिस नम्बर चैक कराया तो पता चला कि उक्त गाडी के संदर्भ में 23 जून को मुकदमा नम्बर 335 अंडर सैक्सन 379 थाना नीमराना जिला भिवाडी में दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हथीन थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Comments