तावडू, 29 जून (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव निजामपुर निवासी 1 मकान मालिक ने किराएदार से पिछला किराया मांगा तो किराएदार ने कट्टा दिखा कर किराया न देने व भागने का प्रयास किया। जिस पर मकान मालिक व अन
य ने किराएदार को देशी कट्टे सहित काबू कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ आर्मज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव निजामपुर निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने कुछ खेत पट्टे पर ले रखे है, जिसमें 3-4 कमरे बने हुए हैं। जो 1 कमरा जिला छतरपुर गांव टाहिन निवासी उमेश सिंह ने किराए पर लिया हुआ था। उमेश पिछले महीने बगैर बताये पीछे से भाग गया था। जब वह कमरे पर अपना सामान लेने आया तो उसने पिछला किराया देने को कहा। जिस पर उमेश ने जबरदस्ती धक्का मुक्की की व देशी कट्टा निकाल कर कहा की मुझे जाने दो वरना तुम्हे जान से मार दूंगा। जो उसने शोर मचाया तो उसके चाचा के लडक़े सुन्दर व महावीर वहां पर आ गए और उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने उमेश को काबू कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments