तावडू, 29 जून (दिनेश कुमार): शहर के वार्ड नंबर 13 में पिछले 1 माह से पेयजल समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर वार्डवासी संबंधित विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन भयंकर गर्मी में भी पेयजल सम
्या का समाधान न होने व संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर वार्डवासियों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त था। वहीं वार्डवासी मंगलवार को इस समस्या को लेकर एसडीएम नरेश कुमार से मिले व समस्या के समाधान की मांग की। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश ढल्ल, मदन महंदीरत्ता, जितेन्द्र पंडित, कृष्णा, महेन्द्र सिंह, अजय कुमार, सोनू, ममतेस शर्मा, तारा रानी, तरनजीत कौर, लक्ष्मी, सुधा शर्मा, मधु आदि ने एसडीएम को बताया कि पिछले 1 माह से वार्ड में पेयजल समस्या बनी हुई है। इस पेयजल समस्या से खासकर गृहणियों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 1 माह से पेयजल समस्या बनी हुई है। संबंधित विभाग कभी बिजली न होने तो कभी मोटर खराब होने की बात कह कर वार्डवासियों को टरका देते हैं। लेकिन इस भयंकर गर्मी में पेयजल न मिलना वार्डवासियों के लिए भयंकर समस्या बन कर खडी है। उन्होंने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिससे वार्डवासियों को पेयजल समस्या को लेकर दोचार होना पड रहा है। एसडीएम डाक्टर नरेश कुमार ने संबंधित अधिकारी को कार्यालय में बुला वार्डवसियों की समस्या के समाधान का आदेश देकर जल्द वार्डवासियों को पेयजल सप्लाई देने को कहा।
Comments