जिला में लगातार जारी है वैक्सीनेशन का कार्य : उपायुक्त शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-06-29 11:39:09

जिला में 30 जून को 14 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन नूंह , 29 जून : जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिला में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है । उन्होंने कहा कि कोरोना मह

मारी से निजात पाने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है । उन्होंने कहा कि 30 जून को जिला में विभिन्न स्थानों पर लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है । उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वैक्सीनेशन करवा सकते हैं । उन्होंने कहा कि जिला में लगभग 14 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिसमें सीएचसी तावडू, पीएचसी उजीना, पीएचसी सुडाका, मेडिकल कालेज नल्हड, पीएचसी सिंगार, सीएचसी पुन्हाना, पीएचसी बिछोर, पीएचसी कालियाका, शिकरावा, फिरोजपुर झिरका, सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा, पीएचसी जमालगढ़ , पीएचसी तिगांव, पीएचसी बीवां, मरोड़ा, आदि शामिल है।

Comments


Upcoming News