चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- 29 जून मंगलवार को उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार व नायब तहसीलदार अशोक खुराना की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय मीटिंग हॉल में दोपहर 12:00 बजे पशुओं व्यापार मेले का ठ
ेका छोड़ने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया। बता दे पिछले कई वर्षों से गुरुग्राम अलवर नेशनल हाईवे पर वन विभाग कार्यालय के पास नगर पालिका की भूमि पर पशु व्यापार मेला लगाया जाता है। जबकि पिछले वर्ष व्यापारियों ने ढाई करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी परंतु कोविड-19 की वजह से पशु व्यापार मेला नहीं लग पाया। वही मंगलवार को व्यापारियों द्वारा पशु पैठ लगाकर पशुओं की खरीद-फरोख्त करने के संदर्भ में पशु पैठ की खुली बोली लगाने के लिए अपनी अपनी अग्रिम राशि जमा कर पशु व्यापार मेले के लिए खुली बोली लगाई गई। जिसमें सभी व्यापारियों की सूची बनाई गई और उनके हस्ताक्षर भी लिए गए। बोली दाताओं ने बोली कि शुरुआत 90 हजार रुपए से शुरू की गई। अंत में मुकेश पुत्र जसराम निवासी कठूमर राजस्थान में एक करोड़,11 लाख,पचास हज़ार रुपए की बोली दी। जिस पर नगर पालिका प्रशासन ने मुकेश पुत्र जसराम को एक साल वर्ष 2021-2022 के लिए पशु व्यापार मेले का ठेका दिया गया। इस मौके पर नगर पालिका सचिव ललित गोयल, लिपिक प्रकाश जैन, प्रताप सहित व्यापारी मौजूद रहे।
Comments