जेई मारपीट मामले में कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारियों में रोष, किया धरना प्रदर्शन।

Khoji NCR
2021-06-29 11:12:47

पुन्हाना, कृष्ण आर्य गांव गुलालता में बिजली विभाग के जेई व स्टाफ के साथ मारपीट मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने के विरोध में ज्वाईंट कमेटी बिजली बोर्ड पुन्हाना के आह्

ान पर 66 केवी पावर हाउस प्रांगण में निगम व पुलिस प्रशासन के खिलाफ एचएसईबी प्रधान उमर मो. व एएचपिसी प्रधान भीम सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली बोर्ड पुन्हाना के सभी कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि प्रशासन व निगम का रवैया कर्मचारियों के प्रति ऐसा ही रहा तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में शामिल संगठन के सदस्यों ने बताया कि बीती 21 जून को जेई मुस्तकीम व स्टाफ के साथ गांव गुलालता में मारपीट की गई। जिसकी शिकायत उसी वक्त पुलिस व निगम अधिकारी को दी गई थी। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी आज तक दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। सभी कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे माहौल में कर्मचारी कैसे काम कर सकते हैं। आज के इस करोना काल व भीषण गर्मी में जहां कर्मचारी दिन रात मेहनत करके लोगों को सेवा दे रहे हैं, वहीं उनके साथ मारपीट जैसी घटना को अंजाम देना बहुत ही निंदनीय है। सभी कर्मचारी नेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके उनको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक यह धरना लगातार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में राजेश कुमार, तारिक हुसैन, समून खान, इज़हार, असलम, रामवीर, सिराजुद्दीन, अख्तर हुसैन ,जमील, तेजपाल, राहुल गुप्ता,आबिद,आजम, ताहिर ,मनीष जैन, रामेश्वर दयाल आदि सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News