चरखी दादरी, 29 जून: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने पुर्व सांसद डॉ. अजय चौटाला व अपनी माँ विधायक नैना सिंह चौटाला की कर्मभूमि बाढड़ा को नया मुकाम दिला दिया है। ग्राम पंचायत बाढ़
ा को आज हरियाणा सरकार ने नगर पालिका का दर्जा दे दिया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा सरकार द्वारा बाढड़ा ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। नगर पालिका बनाने की जानकारी मिलने पर आज व्यापार मंडल,जजपा कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार जताया। कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकिशन फौजी की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जजपा जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका ने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास से जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला को विजयी बनाया था। उसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। बाढड़ा के ग्रामीण इलाकों की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 105 करोड़ की धनराशि के अलावा ग्रामीण विकास के बीस करोड़ की धनराशि जारी कर धरातलीय विकास को बढावा दिया है तथा अब बाढड़ा ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देकर क्षेत्र की जनता को नायाब तोहफा दिया है। जो विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। नगर पालिका के तौर पर अब स्वतंत्र एजेंसी बिजली पानी, सड़क व शिक्षण संस्थाओं जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। क्षेत्र की जनता की इस बड़ी मांग को लेकर विधायक नैना चौटाला लगातार प्रदेश सरकार से संपर्क में थे और आखिरकार शहरी निकाय द्वारा अंतिम स्वीकृति प्रदान करवा दी है। जो क्षेत्र के धरातली वयवस्था मे सुधार व विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ प्रधान रामकिशन फौजी, हल्का अध्यक्ष राजेश साँगवान, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हूई, ऋषिपाल उमरवास, भूपसिंह माँढी, विजय गोपी, जयवीर साहब काकडौली, विजय श्योराण इनसो, सुनील चाँदवास, सुरेन्द्र बीडीसी उमरवास, जयभगवान उमरवास, संदीप धारणी, डा. संदीप सिरसली, विकास बाढड़ा, नवीन कारी, हरपाल हंसावास, विकास भांडवा, संदीप राठोर, धनसिंह कारी इत्यादि मौजूद थे। बाढ़डा को बड़े शहरों की तर्ज पर करेंगे विकसित: नैना चौटाला चरखी दादरी: बाढड़ा विधायक ने कहा कि हमारा उद्देश्य है की बाढड़ा को बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएं। इस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि उपमंडल मुख्यालय बनने के बाद भी बाढ़डा में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है। आसपास के गांवों के लोगों का खरीदारी का केंद्र होने के कारण अब यह क्षेत्र बड़े बाजार के रूप मे विकसित हो रहा है। विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तर के कार्यालय भी बाढ़डा में स्थापित हो रहे हैं। लघु सचिवालय, बड़ा पार्क, फायर स्टेशन जैसे योजनाएं जल्दी ही बाढड़ा में शुरू हो रही है परंतु गृह क्षेत्र होने के कारण बाढड़ा को विकसित करने जो सपना हमने देखा था, उसमें बाढड़ा का ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत होना एक बड़ी रुकावट बन रहीं है। इसलिए हमारा प्रयास था की बाढड़ा को बड़े शहरों की तर्ज पर विकसीत शहर बनाने के लिए इसे नगर पालिका का दर्जा दिया जाएं। आज हमारा सपना साकार होता दिख रहा है। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि नगर पालिका बन जाने से बाढ़डा में सीवरेज, 24 घंटे बिजली, शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएँ तो मिलेंगी ही साथ ही साथ आसपास के गांवों को भी बहुत फायदा होगा।
Comments