हथीन/माथुर : समीपवर्ती ग्राम बाबूपुर में जल जीवन मिशन के तहत दिए जाने वाले पेयजल कनेक्शन देने में ग्रामीणों ने अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाते हुए सीएम विंडों के माध्यम से मुख्यमंत्री से शि
ायत की। गांव के शकील अहमद, नासिर हुसैन, शाहरुख खान, जाकिर हासम आदि ने बताया कि निर्धारित रेजुलेशन के अंतर्गत पेयजल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। इसी संदर्भ में हथीन लघुसचिवालय में आकर सीएम विंडो पर शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक निवर्तमान सरपंच अपने चहेतों को कनेक्शन करा रहा है तथा पात्र लोगों को कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि पाइप लाइन पूरे गांव में दबा दी गई है। सीएम विंडो पर मिली शिकायत को सीएम आफिस ने जांच के लिए कार्यकारी अभियंता आसिफ के पास भेजा है। लोगों की मांग है कि रेजुलेशन के तहत गांव के सभी पात्र परिवारों को पेयजल कनैक्शन उपलब्ध कराए जाएं।
Comments