छात्रों को दिया एक और अवसर

Khoji NCR
2021-06-29 11:04:25

हथीन/माथुर : हरियाणा शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं में फेल हुए विद्यार्थियों को एक और अवसर देने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग इन छात्रों के लिए री-एग्जामिनेशन का आयोजन करेगा। जिसका शेड्यूल सोम

वार को जारी कर दिया गया है। कक्षा 9वीं की परीक्षा 3 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक चलेंगी, वहीं कक्षा 11वीं की परीक्षा 1 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक कराई जाएगी। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 9वीं और 11वीं में फैल हुए विद्यार्थियों के री-एग्जाम अवसर एप पर ऑनलाइन लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने दोनों कक्षाओं के लिए डेटशीट भी जारी कर दी है। कक्षा 9वीं की परीक्षा की शुरुआत सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ होगी वहीं कक्षा 11वीं की परीक्षा भौतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र के पेपर के साथ शुरू होगी। गौरतलब है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा घर से पढ़ों अभियान के तहत विद्यार्थियों की ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई और परीक्षा करवाई गई थी। इसके लिए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अवसर एप का प्रयोग किया गया था, जिसके बाद अवसर एप पर ही विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई थी। विभाग ने 30 अप्रैल को 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया था।

Comments


Upcoming News