बिजली विभाग द्वारा आदर्श नगर कॉलोनी के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से किया जा रहा वंचित

Khoji NCR
2021-06-29 10:43:06

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव) ÷आज फिर दोबारा आदर्श नगर कॉलोनी वासी अधीक्षक अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में अपनी बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे, कॉलोनी वासियों ने

ताया कि गत 15 जून को कॉलोनी वासियों ने अधीक्षक अभियंता को अपनी बिजली की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया था, जिसको दिए हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक बिजली विभाग द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया है, कॉलोनी निवासी चंद्रकांत शास्त्री ने बताया की बिजली विभाग ने सन 2012 में मेरे बिजली के कनेक्शन के लिए एक एस्टीमेट नंबर 21/GSC/City/NNL/2011-12 बनाकर मुझसे 16968 रुपये विभाग में जमा कराए थे, उस एस्टीमेट में से मात्र 2 खंबे लगाकर जिसकी कीमत एस्टीमेट की कॉपी में मात्र 3498 रुपए है बाकी का सामान जो स्टीमेट में दे रखा है जैसे केबल इंसुलेटर स्टे वायर स्टेट रोड आदि सामान जिनकी कीमत विभाग ने 13470 रुपए दिखा रखी है, यह सारा सामान और इसका पैसा बिजली विभाग डकार गया, ऐसे अन्य और भी केस हमारी कॉलोनी में हैं जिनसे विभाग ने पैसा लिया और डकार गया, सभी कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस तरह से बिजली विभाग लाखों रुपए कॉलोनी के लोगों से ले चुका है , और अब अलग- अलग कारण बताकर नए कनेक्शन देने में आना कानी कर रहा है, कॉलोनी वासी प्रवीण शर्मा ने बताया कि हमने विभाग में विभिन्न RTI लगाकर बिजली विभाग से जानकारियां मांगी है, जिससे कि विभाग को अदालत तक ले जाया जाएगा और हम सभी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए एकजुट होकर इस संघर्ष को जारी रखेंगे। इस मौके पर प्रवीण शर्मा, चंद्रकांत शास्त्री, रतन सिंह, मुकुंद, तरुण, चिराग, इंद्राज, प्रदीप, रामगोपाल शर्मा, शंकर मिश्रा, सुरेंद्र यादव, शिवकुमार, दीपक, प्रहलाद शर्मा, सुभाष चंद्र, घीसाराम, जिले सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News