नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव)÷मंगलवार को नारनौल के सन प्लाजा होटल में महेंद्रगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष कृष्ण राव की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जडआरओ न
्सिह्मा रेड्डी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण राव ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की यह प्रेस वार्ता का मुख्य विषय हरियाणा युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान के जन जागरण व संगठन चुनाव प्रक्रिया का है , उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस कोविड की गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए इस बार ऑनलाइन ही चुनाव करवा रही है। कोई भी युवा जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष की बीच हो सदस्यता के लिए फार्म भर सकता है । चुनाव लड़ने वाले युवा 24 जून से शुरू हुए 30 जून तक अपना नामांकन एप पर जाकर ऑनलाइन कर सकता है । आगामी 6 जुलाई से 7 अगस्त तक इसी एप पर सदस्यता होगी। सदस्यता के लिए आवेदक की एक फोटो, एक आईडी प्रूफ, एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी और ऑनलाइन चुनाव में सदस्य ही वोट डाल सकता है। कृष्ण राव ने बताया कि कांग्रेस हमेशा युवाओं को आगे बढाती रही है। नए चेहरों को मौका देती है। देश के युवा का केंद्र की मोदी सरकार से मोह भंग हो गया है । इस अवसर पर जडआरओ नर्सिह्मा रेड्डी जी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है, कमी सिर्फ सही समय पर अच्छे प्लेटफॉर्म की है। उन्होंने कहा कि उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका जमीनी स्तर पर जुड़ाव है और पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता है उसी कड़ी में उन उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के दौरान ध्यान में रखा गया है । रेड्डी ने बताया कि सदस्यता लेने के बाद एक सदस्य ऑनलाइन प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष की चार वोट डाल सकेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो हर आम आदमी को मौका देती है। सोनिया गांधी व राहुल गांधी की सोच है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश व आमजन की सेवा करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए युवा वर्ग आगे आए और देशहित में कार्य करें।
Comments