क्राइम सेल ने गौतस्करों से अट्ठाईस गौवंशों को मुक्त कराया।

Khoji NCR
2021-06-25 09:33:39

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तचर द्वारा सूचना मिली की दो गौतस्कर गाड़ी कंटेनर में गौवंशों को उनकी हत्या के लिए यहाँ से होते हुए तिजारा राजस्थान की तरफ जाएं

गे। अगर यहां पर नाकाबंदी की जाए तो दोनों गौ तस्कर गाड़ी कंटेनर व गौवंशों सहित काबू किये जा सकते हैं। गुप्तचर की सूचना को ध्यान में रखते हुए क्राइम सेल के इंचार्ज कंवरपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ झिर रोड़ बंध के पास नाकाबंदी कर दी। क्राइम सेल की टीम उपरोक्त जगह पर गाड़ी कंटेनर को रोकने के लिए लोहे का कांटा लेकर खड़ी हो गई। तभी अचानक करीब 10:15 मिनट बाद एक बंद बॉडी गाड़ी कंटेनर शहर की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया तो गाड़ी चालक पुलिस पार्टी को देख तेज गति से गाड़ी को दौड़ाने लगा तो पुलिस ने लोहे का कांटा गाड़ी के आगे डाल दिया। जिससे गाड़ी के अगले पिछले टायर पंचर हो गए, टायर पंचर हो जाने की वजह से गौ तस्करों ने पी डी पब्लिक स्कूल के पास गाड़ी साइड में खड़ी करके भागने लगे। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों आरोपियों का पीछा कर धर दबोच लिया। दोनों आरोपियों का नाम पता पूछने पर पहले आरोपी की पहचान मुस्तकीम उर्फ चिरकु पुत्र रमजान निवासी भुड़बास थाना नगीना और दूसरे आरोपी की पहचान रईस पुत्र सफी मोहम्मद सदर थाना नूँँह के नाम से हुई। पुलिस ने जब गाड़ी कंटेनर को चेक किया तो उसमें अट्ठाईस गौधन बरामद हुए जिसमें चौदह सांड,चौदह गाय जिनके हाथ और मुंह क्रूरता पूर्वक बंधे हुए मिले। पुलिस ने सभी गोवंशों शहर के स्थानीय गौशाला में छुड़ा दिया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ गौ एक्ट संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Comments


Upcoming News