खोजी/सुभाष कोहली। कालका। जैसा की विदित है की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यों को 18 से 44 आयुवर्ग को भी केंद्र के द्वारा नि:शुल्क वैक्सीनेशन की पहली व दूसरी डोज के लिए प्रबंध कि
ा जा रहा है, उसी अभियान के अंतर्गत पीएचसी पिंजोर के डॉक्टरों की टीम द्वारा बिटना रोड़ पर स्थित पूजा पैलेस में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा ने भारत माता पर पुष्प अर्पित करके एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया। इस शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्ण लाल लांबा एवं भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता व अधिकारियों द्वारा प्रशासन के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद कृष्ण लांबा के साथ जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश सेन, जिला सचिव विनोद सावर्णी, मंडल अध्यक्ष नराता राम, महामंत्री हरीश मोंगा मुख्य रूप से व्यवस्था में रहे। अधिक जानकारी बताते हुए कृष्ण लांबा ने बताया की सेवा ही संगठन की मूल धारणा के तहत समाज के प्रति जो भी सेवा हो सके, उसमें वह खुद अपने एवं भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से सदैव तत्परता के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने पूर्व विधायक लतिका शर्मा से निवेदन कर पीएचसी पिंजौर से अपने परिसर पूजा पैलेस में एक वैक्सीनेशन कैंप लगाने का आग्रह किया था, जिसमें सभी सुविधाओं का प्रबंधन का दायित्व भी कृष्ण लाम्बा ने लिया, जिसे पीएचसी पिंजौर द्वारा मंजूर करते हुए आयोजन का फैसला लिया गया। डॉक्टर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की लगातार वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, पहले ग्रामीण क्षेत्र को पूरी तरह कवर करने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया गया था और अब शहरी क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण हो। इसलिए ऐसे शिविरों का सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से या जहां भी लोगों की सुविधा का समुचित प्रबंध हो और खुला स्थान हो, वहां पर ऐसे टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टीकाकरण करके कोरोना से सुरक्षित किया जा सके। इसी कड़ी के अंतर्गत पूजा पैलेस में इस शिविर का आयोजन किया गया और इसमें पिछले शिविरों के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1200 के लगभग टीकाकरण हुआ। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज सेवा के निहित प्रशासन के सहयोग के लिए अपने कार्यकर्ता लगाकर व्यवस्था करवाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना, जलपान की व्यवस्था करना इत्यादि कार्यों में लगकर लोगों के अनुभव को और भी सरल और सौहार्द बनाते हुए टीकाकरण के प्रति उत्साह वर्धन किया। जिस वजह से यह रिकार्ड शहरी क्षेत्र में बन पाया। टीकाकरण होने के बाद युवाओं ने अपना अनुभव सांझा करते हुए उपस्थित लोगों को ऐसे सौहार्द अनुभव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसी संस्थाओं का और ऐसे कार्यकर्ताओं का होने से क्षेत्र व समाज हर कार्य को बिना धक्का-मुक्की किए नियमों का पालन करते हुए खुशी से निभा सकता है और इसका साक्ष्य आज का यह शिविर रहा। इस शिविर में लतिका शर्मा ने भी क्षेत्र वासियों से व्यक्तिगत बातचीत की उनसे उनका अनुभव जाना और आसपास के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरणा देने की बात कही। इस अवसर पर कालका महामंत्री किशोरी शर्मा, अतम प्रकाश आर्य, युवा मोर्चा से करण जोशी, शिवा, संजय लांबा, आशीष लांबा, सनी मेहता, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Comments