तावडू, 24 जून (दिनेश कुमार): एस आर एफ फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों में काम कर रही है। इसके साथ-साथ एस आर एफ फाउंडेशन एमवे इंडिया के सा
मिलकर कुपोषण और एनीमिया जैसे गंभीर बीमारी से निपटाने के लिए भी कार्य कर रही है। जिसके तहत लोगों को हर प्रकार से जागरूक कर रही है। यह जानकारी फाउंडेशन के गुणानिधि मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि गावों में कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए घर-घर जाकर फाउंडेशन की टीम ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संतुलित पोषण आहार और व्यक्तिगत साफ -सफाई तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस दौरान लगभग 150 महिलाओं को जागरूक किया गया। एस आर एफ फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर गुणानिधि मालिक ने बताया की सही पोषण और व्यक्तिगत साफ सफाई अपनी जिंदगी को आनंदमय में कर सकता है। उन्होंने बताया कि एस आर एफ फाउंडेशन शिक्षा विभाग में तो बेहतर कार्य कर ही रहा है। इसके साथ-साथ कुपोषण और एनीमिया जैसे गंभीर बीमारी से निपटाने के लिए भी काम कर रही है।
Comments