तावडू, 24 जून (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव में पढैनी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता राकेश गोयल ने मरीजों को मलेरिया बुखार से बचाव के बारे में विस्तार से समझाया और सावधानी बरतने क
जागरू किया। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि जानलेवा मच्छरों से मलेरिया हो सकता है। इसलिए अपने आस-पास मच्छरों को न पनपने दें और साफ-सफाई रखें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वास्थ्य केन्द्र का शून्य मलेरिया लक्ष्य तक पहुंचाना है। बुखार से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी को अपने घरों में रखी पानी की टंकी, कूलर, फ्रिज की ट्रे, मटके एवं छत पर पडे हुए टायरों की जंाच करके मच्छरों के लारवा को समाप्त करना चाहिए। सप्ताह में एक ड्राई डे अवश्य मनाना है। उन्होंने बताया कि मलेरिया बुखार में सिर दर्द, बदन दर्द, बहुत तेज बुबार व पसीना आदि लक्षण हैं। ऐसा होने पर तुंरत मलेरिया की जांच करवाएं व मलेरिया पाए जाने पर पूर्ण इलाज कराएं।
Comments