चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- गुरुवार को लेक्चर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिमंडल ने शिक्षा मंत्री कवर पाल सिंह गुर्जर व निदेशक गणेशन से मांगों को लेकर रामफल सहरावत व राज्य प्रधान अनिल अहलावत की
ध्यक्षता में मुलाकात हुई। जिसके बारे में संरक्षक सुनील नेहरा ने बताया कि तबादला प्रक्रिया पोर्टल पर विद्यार्थियों के विषय आवंटित करके विज्ञानिक करण के उपरांत शुरू होगी। अबकी बार तबादलों में अध्यापकों की सहमति के बिना ऐनीव्हेयर मैं मेवात में ना भेजा जाए। आपकी बार ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया में सभी को पर अध्यापकों शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इस बार तबादला प्रक्रिया में जोन की विरियता को समाप्त कर दिया गया है और स्कूल की वरीयता दी जाएगी। जिनका जो भी जोन पूरा हो गया है उसको छोड़ कर। इन तबादलों में किसी भी विषय के अध्यापकों की संख्या को आधार मानकर सभी को शामिल किया जाएगा। मॉडल संस्कृति स्कूल में शेष विषयों की पर अध्यापकों की नियुक्ति की सूची जल्द जारी होगी। ब्लॉक 2016 से 19 की एलटीसी व एसीपी प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है। एसोसिएशन ने बिना एसएलसी प्रक्रिया के दाखिला प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। ताकि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में वृद्धि हो सके। इसके साथ-साथ संगठन ने विशेष परिस्थितियों में प्रमोशन न लेने उपरांत वेतन वृद्धि न काटी जाए। उक्त मांगों पर शिक्षा मंत्री कवर पाल सिंह गुर्जर ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर साथ प्रति मंडल मैं प्रधान सचिव डॉ रविंद्र ढिकाड़ला,वाईस चैयरमैन सुरेश सैनी, सुरेश गोस्वामी, बंसीलाल राजकुमार सूरज शामिल रहे।
Comments