संत कबीर दास ने अपनी वाणी से समाज को सही मार्ग दिखाने का काम किया: शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-06-24 11:32:43

नूंह, 24 जून संत कबीर दास समाज के अग्रदूत थे। वे एक महान विचारक व समाज सुधारक थे। उन्होंने अपनी वाणी से समाज को सही मार्ग दिखाने का काम किया है। उनका संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेगा। गरीब व असहाय ल

गों की मदद करना परम धर्म है। हमें जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। ये बात उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि एक समय ऐसा था, जब समाज जाति-पाति, विभिन्न प्रकार के पाखंड आदि से बंधनों में जकड़ा था। समाज में अनेक प्रकार कुरूतियां थी। उस समय में संत कबीर दास ने अपनी वाणी से समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने का काम किया और समाज को सही रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि कबीर दास दोहे सदमार्ग पर लेकर जााते हैं, जो आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि संत महापुरुषों की वाणी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो, इसी के चलते संत कबीर दास, गुरु रविदास, महर्षि वाल्मीकि, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर आदि महान संत-महापुरुषों की जयंति पर प्रदेशभर में सरकारी तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को संत महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और किसी भी प्रकार के नशे आदि से दूर रहकर समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।

Comments


Upcoming News