हथीन/माथुर : हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आज जानकारी देते हुए बताया कि अब लोगों को परिवार के किसी भी सदस्य का जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरका
ी विभागों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। क्योंकि अब आप किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिनों तक अलग-अलग विभागों के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे, जिसमें लोगों का समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था। लोगों के समस्या को देखते हुए सीएससी सेंटरों पर आधार कार्ड के साथ-साथ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में किसी की जन्म या मृत्यु हुई है तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सीएससी केंद्र संचालक प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ जरूरी जानकारी मांगेगा और आपका ऑनलाइन पंजीकरण कर रसीद दे देगा। पंजीकरण करने के एक सप्ताह के अंदर आपके द्वारा दर्ज कराए मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा सूचना मिल जाएगी।
Comments