हथीन/माथुर : राजकीय महाविद्यालय हथीन के प्रिंसिपल राजपाल मलिक ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि अब हथीन सहित सभी सरकारी कॉलेजों में शत प्रतिशत स्टॉफ नियमित रूप से हाजिर रहेगा। उन्होंन
े बताया कि इस संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि आदेशों के तहत शिक्षण तथा गैर शिक्षण स्टाफ के सभी सदस्य हाजिर रहेंगें। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कोविड-19 के चलते स्टॉफ को रोस्टर से बुलाया जा रहा था। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कॉलेज छात्रों की ऑनलाइन पढाई जारी रहेगी। अभी छात्रों के लिए कॉलेज बन्द रहेंगें।
Comments