सैन चौक समस्त नाई समाज की आस्था का प्रतीक है - मुकेश सैन

Khoji NCR
2021-06-24 10:39:51

नारनोल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल 24 जून सैन समाज, मोहल्ला नई सराय, पुरानी सराय और जमालपुर के लोगों ने सैन चौक की दुर्दशा पर रोष जताते हुए तुरंत सैन चौक का जीर्णोद्धार करने की मांग की है l इ

विषय में जानकारी देते हुए युवा सैन समाज के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सैन ने बताया कि वर्षों पहले सैन समाज, अन्य सहयोगी लोगों और नगर परिषद् ने मिलकर सैन चौक का निर्माण किया था l इसके लिए सैन के अग्रेता सैन महाराज की प्रतिमा कि स्थापना भी यहाँ की गयी थी l मुकेश सैन ने कहा कि सैन महाराज देवतुल्य महात्मा थे l समस्त सैन समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस चौक का निर्माण किया गया था l अब कुछ समय से उक्त चौक अव्यवस्था का पर्याय बन गया है l इसकी दीवारें टूट गयी हैं और फर्श तथा ग्रिल टूटने लगी हैं l इस चौक के चारों तरफ गंदगी और पानी भरा रहता है तथा बारिश में यह एक टापू बन जाता हैं l मुकेश ने आगे बताया कि यह कि इस चौक के चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे रहते हैं और झाड़ियाँ तथा पेड़ पौधे आदि उग आये हैं l आवारा पशु यहाँ गंदगी फैलाते रहते हैं l यसैन चौक का रंग रोगन सब बहुत ख़राब हो चुका है, मूर्ति और जाली भी टूटने लगी है और इसे मरम्मत की सख्त आवश्यकता है l सैन चौक की दुर्दशा समस्त सैन समाज का अपमान है l उन्होंने जिला उपायुक्त, नगर आयुक्त और नगर परिषद के सचिव को पत्र लिख कर सैन चौक के जीर्णोद्धार, आस पास स्थाई स्वच्छता , जल भराव को समाप्त करने की मांग की है l

Comments


Upcoming News