धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। वीरवार को पूर्णिमा तिथि पर जिले के गांव मायन के बस स्टैंड पर सूरजपाल सिंह चौहान डबली ने ग्रामवासियो व राहगीरों को खीर का प्रसाद बनाकर वितरित किया। उन्होंने बताया क
ज्येष्ठ मास की गर्मी में हमारे बुजर्ग ठंडे पानी की छबीले व प्याऊ लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए उनको पानी पिलाते थे व पेड़ो की छाया में विश्राम करवाते थे, जिससे आपसी सामाजिक भाईचारा भी मजबूत होता था। उन्होंने कहा कि आज भी पेड़ लगाने का बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है। सब लोगों को पौधे लगाने चाहिए क्योंकि ये मानव जाति को जीवन संचालन के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें सामाजिक कल्याण के कार्य करते रहने चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर विजयपाल चौहान, सूबेदार सत्यनारायण चौहान, पूर्व सरपंच बिरजेश चौहान, पिरतम चौहान, बिरेंदर पूर्व पंच, जगरूप बोहरा आदि ग्रामीण उपस्तिथ थे।
Comments