श्री अश्विनी सक्सेना अस्पताल के सहयोग से डीबीजी टेक्नोलॉजी ने शुरू की कोविड वेक्सिनेशन मुहिम

Khoji NCR
2021-06-24 10:31:30

1000 से अधिक कर्मचारी होंगे लाभान्वित - शुक्रवार व शनिवार भी टीकाकरण कैम्प लगने की उम्मीद धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन स्थित श्री अश्विनी सक्सेना अस्पताल ने डीबीजी टेक्न

लॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बावल इकाई में कोविड वेक्सिनेशन का कैम्प लगाया, जिसमें श्री अश्विनी सक्सेना अस्पताल के एमडी डॉ. आदेश सक्सेना, डॉ. आशिमा सक्सेना और उनकी टीम जबकि उक्त कम्पनी के एचआर डिपार्टमेंट से उर्वशी मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। इस वैक्सीनेशन कैंप में पहले दिन करीब 300 लोगों को कोविशील्ड वेक्सीन का टीका लगाया गया। कम्पनी प्रबन्धन और उक्त अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने कुल 1000 कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने का प्रबंध किया है। वीरवार को भी 300 कर्मचारियों को यह लाभ देने का कार्य चल रहा है। अगले दो दिन यह वेक्सीनेशन कार्य जारी रहने की उम्मीद है। डॉ. आदेश सेक्सना ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, चाहे वह महिला हो या पुरूष, को कोविशील्ड टीका लगाया जा रहा है। ऐसा होने के बाद सम्बंधित व्यक्ति के शरीर में कोरोना महामारी से लड़ने की क्षमता पैदा होती है और दो टीके लगने के बाद कोरोना से व्यक्ति की मृत्यु होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि समाज और खुद की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कोविड का टीका लगवा लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि अभी सरकार और वैज्ञानिक यह मानकर चल रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, इसलिए सरकार और प्रशासन ने अपनी ओर से कोविड टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की। सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल कोरोना के मरीजों की स्वास्थ्य रक्षा कर रहे हैं। सरकार ने सैनिटाइजर के नियमित इस्तेमाल करने, मास्क लगाने तथा सबसे जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की राह दिखाई है, जोकि आज वक्त की जरूरत भी है। डॉ. सक्सेना ने हरियाणा के सभी लोगों को कोरोना को बचाने के लिए सरकार के प्रयास की सराहना करने के साथ ही लोगों से सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने अपील की। उन्होंने लोगों से अपने घर रहने, भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने, सरकार के कोरोना सम्बन्धी दिशा निर्देश की पालना करने तथा बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की। अहम बात यह है कि डॉ. आदेश सक्सेना ने इस मौके पर सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य रक्षा के प्रति सचेत रहने और स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी परेशानी महसूस होने पर जल्द किसी अनुभवी चिकित्सक से स्वास्थ्य परामर्श लेने की अपील भी की है। इस कोविड वेक्सीन मुहिम को लेकर डॉ. आदर्श सक्सेना ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने भारत वर्ष का अधिकांश लोगों के जीवन, आजीविका और स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ कोरोना योद्धा बनकर कोरोना से जंग लड़ने को तैयार रखे और अभी भी यह जंग जारी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लोगों ने चिकित्सकों को अपना सहयोग दिया।फोटो : डीबीजी कम्पनी में टीकाकरण करते चिकित्सक और टीकाकरण कराते कर्मचारीगण।

Comments


Upcoming News